विश्व बाल मजूरी विरोध दिवस पर आयोजित हिंदी ऑन लाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 106 कवि ओ को सम्मानित किया गया
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर गुजरात मे विश्व बाल मजूरी विरोध दिवस पर ऑन लाइन हिंदी कवि सम्मेलन दिनाँक 12 जून 2020 को दोपहर मे दो बजे महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक द्वारा ऑन लाइन आयोजित किया गया था जिस में 256 कवि ग्रुप मे जुड़े हुए थे और करीबन 106 अखिल भारतीय कवि ओ ने अपना काव्य पाठ किया गया था,
इन्हें दिनांक 16 जून 2020 के दिन डॉ कामराज सिंधु गुरुजी अध्यक्ष विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र के हिंदी विभाग के अध्यक्ष के कर कमलों से “नचिकेता” सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ गुलाब चंद पटेल ने डॉ कामराज सिंधु गुरुजी का शब्दों की फूल माला से स्वागत किया था
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल ने 50 कवि ओको सम्मान पत्र प्रदान करके ऑन लाइन सम्मानित किया गया था
इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, सरस्वती वंदना कल्पना नायक सूरत की कवियित्री के द्वारा किया गया था,
इस कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री रमेश भाई मुलवाणि के द्वारा किया गया था, आभार प्रकट एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल द्वारा किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर