केरल में पशुओं के साथ दुर्व्यवहार का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां शनिवार को एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह बहुत ही शांत स्वभाव की थी, किसी को न तो परेशान करती ना ही फसल खराब करती। भूखी होने के कारण गांव में घूम रही थी कुछ शरारती मानव पिशाचों ने उसे पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। अनानास मादा हाथी के मुंह में फट गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई, जख्मी होने के कारण पास ही नदी में जाकर मुंह पानी में डालकर खड़ी रही, वन विभाग ने जब उसे रेस्क्यू किया तो अगले दिन उसकी मृत्यु हो गई, मृत्यु उपरांत पता चला कि वह गर्भ से थी, आखिर उसके गर्भ में स्थित छोटे से जीव ने किसी का क्या बिगाड़ा था ? यह पैशाचिक कृत्य करते तुम्हे शर्म नही आई मानव, इसी प्रकार अन्य जगह भी जीवों को आनन्द के लिए मार दिया जाता है, तो फिर क्यों रोते हो, बिलखते हो, प्रकृति जो कर रही है, बिल्कुल सही कर रही है।
मंगलेश सोनी
मनावर (मध्यप्रदेश)