जीवन की सांझ हो चली है,वह भी जानती है वह अब जाने को है।
समेट रही है अपनी ज़िम्मेदारियां आहिस्ता-आहिस्ता..और
बांट रही है जो है बचा-कुचा।
रोज़ गूँथती है घर-संसार अपने बेटे का,पता नहीं, कौन-सी शाम जीवन का सूरज ढल जाए..।
कभी अलमारियों के कपड़े सहेजती है,कभी रसोई की सफाई करती है तो कभी भविष्य में उसकी तकलीफों को कम करने के उपाय सोचती है,और खुद को बहुत असहाय पाती है। रोज़ बेटियों को फोन भी करती है,त्योहारों पर आशीष भी देती है,क्योंकि वह जानती है कि जीवन की सांझ हो चली है…।
आंसूओं को छुपाती है,जीवटता दिखाती है,पोती को पढ़ाती है,स्कूल के लिए तैयार कराती है,उसके आने का इन्तज़ार करती है,फ़िर गरम भात परसती है। सब कुछ करती है,क्योंकि वह जानती है कि,जीवन की सांझ हो चली है…।
छोटी-छोटी गुजारिशें करती है,कुछ अटके कामों को करवाने की सिफारिशें करती है…सबको खुश रखने की कोशिश करती है..जानती हूँ अच्छे से,वो अकेले में हाथ जोड़कर भगवान के आगे खुद को अब बुला लेने की मिन्नतें करती है,क्योंकि वह अब जानती है,
जीवन की सांझ होने को है…जीवन की सांझ होने को है।
#लिली मित्रा
परिचय : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने वाली श्रीमती लिली मित्रा हिन्दी भाषा के प्रति स्वाभाविक आकर्षण रखती हैं। इसी वजह से इन्हें ब्लॉगिंग करने की प्रेरणा मिली है। इनके अनुसार भावनाओं की अभिव्यक्ति साहित्य एवं नृत्य के माध्यम से करने का यह आरंभिक सिलसिला है। इनकी रुचि नृत्य,लेखन बेकिंग और साहित्य पाठन विधा में भी है। कुछ माह पहले ही लेखन शुरू करने वाली श्रीमती मित्रा गृहिणि होकर बस शौक से लिखती हैं ,न कि पेशेवर लेखक हैं।