नवीनता और लोक कल्याण का पर्व- वैसाखी-

0 0
Read Time5 Minute, 9 Second

वैसाखी के साथ ही नवीनता प्रारंभ हो जाती है बसंत की समाप्ति के साथ ग्रीष्म की शूरूआत नवीन फसल से खलिहान लबालब तो सूने होते खेत,नवीन फल, नवीन पुष्प, नये नये पक्षीयों का पानी की ओर पलायन, सूखी घास और टहनियाँ यही सब दिखने का महीना है यह वैसाख, जिसका पहला दिन पूरे देश में वैशाखी पर्व के रूप में मनाया जाता है।
यह देश के सभी राज्यों में अलग अलग नामों से मनाया जाता है।असम में “रोंगली बीहु”ओडिशा में “महा विश्व संक्रांति”पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में “पोहेला बोसाख” या “नाबा बारशा”आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में “उगाडी” तुलू लोगों के बीच “बिसू”कुमाऊं उत्तराखंड में “बिखू या बिखौती” तमिलनाडु में “पुथंडू” केरल में “विशु”पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश वैसाखी तथा बिहार झारखण्ड  में “जुड़ शीतल” के नाम से मनाया जाता है।
नाम भले ही अलग अलग हो पर यह उत्सव किसानो के हर्षोल्लास और उनके खुशी को दर्शाता है। फसल की कटाई शूरू होती है और नवीन फसल को लेकर मन आनंदित रहता है। जिसे वे पर्व के रूप में मनाते हैं।सिख समुदाय के लिए दोहरी खुशी का दिन होता है इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी हुई थी और पंजाब हरियाणा में खेती भी खूब जम के की जाती है यह दोहरी खुशी वहाँ के लोग निराले अंदाज में मनाते हैं। सभी एक दूसरे के घर जाते खाते पीते नाचते गाते और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं यह अदभूत है ।प्रायः ऐसे ही दृश्य पूरे भारतवर्ष में इस दिन होता है थोड़े बहुत भाषा पहनावे के अंतर के साथ।
ऐसा भी माना जाता है कि बैसाखी का दिन पारंपरिक हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन है। इस दिन लोग नए साल का जश्न मनाते हुए मंदिरों में जाते हैं, लेकिन इस वर्ष लाकडाउन होने की वजह से ऐसा कर पाना संभव नही होगा घर पर रहकर ही यथा शक्ति तथा भक्ति कर प्रार्थना कर सकेंगे ,अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजेगे। 
बिहार में “जुड शीतल” के नाम से मशहूर यह पर्व “शत्तू शतूआनी” के नाम से भी मनाया जाता है ।नवीन शत्तू के पकवान वासी भात और बड़ी दरवाजे पर रखा जाता है जिसकी विधिवत लक्ष्मी की पूजा होती है ।इस दिन से तुलसी पर पनशाला बनाकर पूरे महीने पानी डालने का भी प्रचलन है।साथ साथ लोग घर के बाहर यात्रियों के लिए पूरे महीने पीने का पानी का प्रबंध कर पानी बाँटने का कार्य करते हैं।ताकि प्यासा व्यक्ति पानी पीकर जुड़ा सके । इसलिए भी इसका नाम जुड़ शीतल पड़ा है।
यह महीना धर्म के लिहाज से बहुत पुण्य माना जाता है।जिसमें पानी का अहम योगदान है।इस समय पोखर नदी तालाब सूख जाते है पानी का लेयर नीचे चला जाता है सूर्य अपने ताप की चरम सीमा पर होते हैं  ऐसे में पेड़ों को सींचना प्यासे को पानी पिलाना पशु पक्षी जीव जन्तु को पानी पिलाना पुण्य का काम माना गया है ।
इसलिए वैसाख में हर वह कार्य नया ही माना जाता है जिसकी शूरूआत ही नवीनता के लिए की जाती है चाहे वह फसल हो, पौधे हो, जीव हो, प्रकृति हो अथवा मनुष्य सभी का कुछ न कुछ नवीनीकरण के लिए ही इस वैसाखी के पहले दिन को जश्न के रूप मे मनाकर खुशी पूर्वक यह निश्चय करते है कि वे लोक कल्याण का कार्य पूरे महीने करते रहेंगे इसी का नाम वैसाखी है।                                        

“आशुतोष”

नाम। – आशुतोष कुमार
साहित्यक उपनाम – आशुतोष
पटना ( बिहार)
कार्यक्षेत्र – जाॅब
शिक्षा – ऑनर्स अर्थशास्त्र
प्रकाशन – नगण्य
सम्मान। – नगण्य
अन्य उलब्धि – कभ्प्यूटर आपरेटर
टीवी टेक्नीशियन
लेखन का उद्द्श्य – सामाजिक जागृति

matruadmin

Next Post

धर्म

Mon Apr 13 , 2020
अहंकार विवेक हरे बुद्धि करे न काम स्वयं का ही अहित करे रावण ,कंस दो नाम निरहंकारी होते विजयी देवत्व रहता साथ धैर्य के आभूषण से सबको देते मात धर्म जिनके साथ रहा मिली उन्हें ही जीत राम विजयी त्रेता में द्वापर में पांडव की जीत। #श्रीगोपाल नारसन परिचय: गोपाल नारसन […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।