आजादी का मतलब केवल झंडा फहराना नहीं होता,,
आजादी का मतलब केवल राष्ट्रगान गाना नहीं होता,,
पुरखों ने बलिदान दिया तब जाकर आजादी पाई,,
ये दिन पाने की खातिर जाने कितने वीरों ने जान गवाई,,
वीर शहीदों को श्रद्धांजलि केवल फूल चढ़ाना नहीं होता,,
आजादी का मतलब केवल झंडा फहराना नहीं होता,,
आजादी का उत्सव केवल एक दिन का गुणगान नहीं,,
वह भारतवासी ही क्या जिसे फौजी का सम्मान नहीं,,
खेत में अन्न उगा कर के पूरे देश का पेट भरे,,
है सच्चा सपूत वही किसान जिसे देश कहे,,
फौजी और किसान बिना कोई देश सितारा नहीं होता,,
आजादी का मतलब केवल झंडा फहराना नहीं होता,,
आजादी की खुशबू से हमें भारत को महकाना है,,
वीर शहीदों की गाथा को घर-घर तक पहुंचाना है,,
महापुरुषों की तस्वीरों को अब हर घर में दिखला दो,,
और बेटी की इज्जत कैसे हो हर बेटे को सिखला दो,,
बेटी के सम्मान बिना देश का जयकारा नहीं होता,,
आजादी का मतलब केवल झंडा फहराना नहीं होता,,
सचिन राणा हीरो