जिंदगी में जीने के तरीके बता दे जिंदगी
दुःख में जीते कैसे है,?और सुख में
आज सवाल है मेरे मन में लेकिन उत्तर नहीं
दुःख में आँख से आँशु छलक क्यों जाती है?
और सुख में आँख से आँशु कहाँ जाती है?
क्या आँशु ही सुख दुःख का अर्थ है?
अगर आँशु ही अर्थ है तो ये जिंदगी क्या है?
ये जिंदगी मुझे तू ही बता,
चुप क्यों है जिंदगी बता ना मुझे
जिंदगी में ये जिंदगी क्या है?
मुझे मेरे प्रश्न का उत्तर चाहिए?
अगर मुझे उत्तर नहीं मिला तो क्या
मेरे प्रश्न ही जिंदगी है?
मैं बहुत उलझन में हूँ जिंदगी
आ के बता की ये जिंदगी क्या है?
#राकेश कुमार चतुर्वेदी
परिचय : राकेश कुमार चतुर्वेदी की जन्मतिथि-२० फरवरी १९९६ तथा जन्म स्थान-जमनीडीह हैl आपका वर्तमान निवास छत्तीसगढ़ के महासमुंद स्थित जमनीडीह में ही हैl छत्तीसगढ़ राज्य के शहर भवरपुर निवासी श्री चतुर्वेदी अभी स्नातक में अध्ययनरत हैंl लेखन विधा-ग़ज़ल,गीत तथा हाइकु हैl आपके लेखन का उद्देश्य-समाज को जागरूक करना हैl