Read Time2 Minute, 3 Second
जोश इतना इतनी जवानी मिली है
शौर्य के उनके हमको कहानी मिली है
शत शत हमारा नमन वीरों को है
खून में उनके कितनी रवानी मिली है
हँसते हँसते जो चढ़ गए सूली पर भी
आजादी उन्ही की मेहरबानी मिली है
डर ना किसी का ,रौंद डाले गद्दारों को
जवानी भी उनकी तूफानी मिली है
भूल सकते भला कैसे हम वीरों को
उन्ही की बदौलत ये जिंदगानी मिली है
जवान अमर होता, है मरता नहीं है
जिंदादिली की हमको निशानी मिली है
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
335