Read Time2 Minute, 26 Second
जाने-अनजाने ही जुड़ गई
तुमसे मेरी हर अभिलाषा
तुम्हें समर्पित मेरा जीवन
अर्पण तुमको ही हर आशा
मन-मंदिर में जो स्थापित है
रत्न-जड़ित वो मूर्ति हो
मेरे बहुरंगी स्वप्नों की
तुम ही इच्छित पूर्ति हो
जब भी घोर निराशा छाए
देती तुम्हीं मुझे दिलासा
तुम्हें समर्पित मेरा जीवन
अर्पण तुमको ही हर आशा
अस्तित्व मेरा सुवासित जिससे
तुम हो वो दिव्य प्राजक्ता
जल की शीतलता हो तुम ही
तुम्हीं अनल की हो दाहक्ता
मेरे वृहद् प्रेम-ग्रंथ की
संक्षिप्त, तार्किक तुम मीमांसा
तुम्हें समर्पित मेरा जीवन
अर्पण तुमको ही हर आशा
तेरे शब्दालंकारों से
रचता रहूँ मैं गीत-छंद
तेरे सहचर्य से रमणी
मिट गए सारे द्विधा-द्वंद
सिमट गई तुझमें ही जैसे
संबंधों की हर परिभाषा
तुम्हें समर्पित मेरा जीवन
अर्पण तुमको ही हर आशा
भरत मल्होत्रा।
परिचय :-
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
शब्द गंगा
Post Views:
400