प्याऊ का उद्घाटन

0 0
Read Time6 Minute, 0 Second
rajiv kumar
मलिन वस्ती के मध्य चौराहे पर आज सुबह से काफी हलचल दिखाई दे रही थी। आस-पास के लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। कुछ ही देर में वहाँ टेन्ट वाले ने कुछ कनातें लगा दींऔर चाँदनी भी तान दी ताकि लोगों को भयंकर पड़ रही गर्मी से राहत मिल सके। उसके नीचे कुर्सियां बिछा दी गयीं। एक मंच सजाया गया । फूलमालायें भी किसी गले का इंतजार करने लगी । मंच के एक साइड में कुछ ड्रमों में पानी भरवा कर रखा गया। दो लोगों को पानी पिलाने के लिये तैनात कर दिया गया।आस पास के लोगों को 10 बजे का समय दिया गया। और प्रचारित किया गया कि नामी गिरामी समाज सेवी सेवाराम जी आज यहाँ एक अस्थायी प्याऊ का उद्घाटन करने वाले हैं। एक प्यास का मारा बूढ़ा व्यक्ति पानी पीने भी गया लेकिन उसे समझाया गया कि अभी सेवाराम जी अपने शुभ हाथों से उद्घाटन करेंगे तभी इसकी शुरुआत होगी। बेचारा चुपचाप पीछे जाकर बैठ गया और समाजसेवी नेताजी का इंतजार करने लगा।
समाजसेवी नेता सेवाराम जी अपने नियत समय से मात्र दो घण्टे लेट पधारे।मीडिया वाले साथ ,कुछ प्रसंशक नारे लगाते हुए उन्हें मंच तक लाये।समाजसेवी नेताजी का गला फूलमालाओं से लाद दिया  गया। केवल चेहरा ही चमक रहा था। जैसे ही समाज सेवी नेताजी ने उद्घाटन के लिये लगाए गए फीते पर कैंची लगायी कैमरों के फ़्लैश जल उठे । पत्रकार अपने कलम से नोट करने लगे। चारों तरफ वायुमंडल में समाज सेवी नेता सेवाराम जी जिन्दाबाद के नारे वायुमण्डल में गूँजने लगने लगे। उनके  मार्मिक भाषण से सभी के गले तृप्त हो गये। वस्ती वालों की आँखों में चमक आ गयी यह सोचकर चलो मोहल्ले में प्याऊ तो लगा। प्याऊ का जोरदार उद्घाटन हुआ ,अच्छी मीडिया कवरेज हुई।लोगों ने खूब पानी पिया। समाजसेवी नेताजी सेवाराम ने वहाँ से प्रस्थान किया। उनके साथ भीड़ भी गयी ।आस- पास के लोग भी प्रस्थान कर गये। टेण्ट वाला भी अपना सामान समेटने रहा था तभी उसकी नजर पीछे कुर्सी पर पड़ी। जिस पर  वही व्यक्ति बैठा था जो दो तीन बार प्याऊ तक पानी के लिये गया था किन्तु सफल न हो सका था। वह उद्घाटन का इंतजार में वहीं कुर्सी पर बैठा था। उसकी गर्दन पीछे झुकी हुई थी हाथ पैर भी शिथिल से थे।उसे आवाज भी दी टेण्ट वाले ने लेकिन उसका कोई जबाब न पाकर उसको पास जाकर हिलाया। हिलाते ही वह कुर्सी से नीचे लुढ़क गया अपनी आँखों में उस प्याऊ के उद्घाटन का स्वर्णिम स्वप्न लिये हुए।
#डॉ.राजीव कुमार पाण्डेय 
परिचय : डॉ.राजीव कुमार पाण्डेय की जन्मतिथि ५ अक्तूबर १९७० और जन्म स्थान ग्राम दरवाह(जिला मैनपुरी,उ.प्र.)हैl आपका वर्तमान निवास गाजियाबाद(उ.प्र.)स्थित सेक्टर २ वेब सिटी में हैl शिक्षा एम.ए.(अंग्रेजी,हिंदी),बी.एड. एवं पी-एच.डी.तथा कार्यक्षेत्र में आप प्रधानाचार्य हैंl सामाजिक क्षेत्र में गाजियाबाद में कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैंl लेखन में आपकी विधा-गीत, ग़ज़ल,मुक्तक,छांदस,कविताएं,समीक्षा,हाइकु,लेख, व्यंग्य, रिपोर्ताज,साक्षात्कार,कहानी और उपन्यास आदि हैl साथ ही ब्लॉग पर भी लिखते हैंl प्रकाशन में आपके नाम पर `आखिरी मुस्कान` (उपन्यास),मन की पाँखें,हाइकु संग्रह,अनेक साझा संग्रह में कविता,हाइकु विश्वकोश,भारत के साहित्यकार प्रमुख विश्वकोश में परिचय आदि शामिल होना हैl डॉ.पांडे की रचनाएं देश के अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैंl आप एक समाचार पत्रिका में उप-सम्पादक की सेवाएं भी देते हैंl सम्मान के रूप में आपको अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित-पुरस्कृत किया जा चुका हैl आप अपनी उपलब्धि में-मंच संचालन,आयोजक होना और मुख्य अतिथि-विशिष्ट अतिथि सहित निर्णायक के रूप में सहभागिता मानते हैंl ऐसे ही भारत के लोकप्रिय कवियों के साथ काव्य पाठ करना भी इसमें शामिल हैl 
यू.के. से प्रकाशित `सुंदरकांड` में आपका सहयोग रहा हैl आपके  लेखन का उद्देश्य-सामाजिक विसंगतियों को हटाना,स्त्री विमर्श करना और देश में सामाजिक सौहार्द्र की स्थापना हैl

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गीत

Sat Jul 7 , 2018
घटना क्यों हैं घटती घटना, आज यहा संसार में। घर बाहर और बीच सड़क पर, खुद अपने परिवार में।। मासूमों की लाज लूटते, मानवता सरमाई हैं। बलात्कार से पीड़ित बेटी, मौत के मुंह में समाई हैं।। जान जानकर जान न पाई, सच्चाई व्यवहार में। घर बाहर और बीच सड़क पर, […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।