आप साधु नहीं बन सकते और पेड़ी-घर आदि संभाले बिना छुटकारा नहीं, इसलिए अगर परिणामों को अच्छे न रख सको तो यह थोड़ी-सी धर्म-क्रिया दुर्गति में जाने से आपको नहीं रोक सकती। अगर दुर्गति से बचना हो और देव-गुरु-धर्म का प्राप्त संयोग न छूटे, ऐसी इच्छा हो तो धर्म-क्रिया पर बहुत अनुराग पैदा करना होगा और अधर्म क्रिया के राग के प्रति विराग पैदा करना होगा। भयंकर से भयंकर पाप-क्रिया करते समय भी परिणाम अधर्ममय न बन जाएं, ऐसी मनोवृत्ति विकसित करनी होगी।
पंचेन्द्रिय प्राणिवध, महारम्भ, महापरिग्रह आदि नरक के कारणों का सेवन करने वाले भी नरक में नहीं गए और सद्गति को प्राप्त हुए, ऐसे उदाहरण हैं। लेकिन किस प्रभाव से? जैसी क्रिया, वैसे परिणाम होते तो वे अवश्य नरक में जाते, लेकिन उन्होंने परिणामों को बिगड़ने नहीं दिया।
धर्मक्रिया करने वाले के परिणाम बिगड़ने की संभावना कम रहती है, लेकिन वह भी अधर्म में मन से फंस जाए, यह संभव है। आपको तो अधर्म में बैठे हुए भी अधर्म के परिणामों से बचना है न? ‘अधर्म छोड़ने योग्य है और एकमात्र धर्म ही सेवन योग्य है’, ऐसा अनुभव हुए बिना परिणाम अच्छे कैसे रह सकते हैं? इसलिए हम तत्त्वज्ञान की बात कर रहे हैं। आप अगर सच्चे तत्त्वज्ञाता बनें तो अधर्म में बैठे हुए होकर भी अधर्म के परिणामों से खुद बहुत सरलता से बच सकते हैं। अगर शक्ति हो तो पंचेन्द्रिय प्राणिवध, महारंभ और महापरिग्रह आदि को छोड ही देना चाहिए। अगर अपनी चले तो हमें इन संयोगों से हट ही जाना चाहिए। इसलिए तो अपने यहां सुखी मनुष्य निवृत्ति लेकर सिद्धक्षेत्र में रहने लगते हैं और यथाशक्ति परिग्रह को घटाने के लिए परिग्रह का सदुपयोग करने लगते हैं। साधु भी नहीं बना जा सकता है और ऐसी निवृत्ति भी नहीं ली जा सकती है। आपको बहुत लोभ या बहुत ममता न हो, फिर भी आपका स्थान ऐसा है कि कदाचित् बाजार में जाना पड़े, लेकिन मन में क्या है? आप कह सकते हैं कि ‘यह सब अच्छा तो नहीं लगता है, पर संयोग ऐसे हैं कि अगर अभी छोड़ दें तो बहुत हानि हो जाए।’ यह सब मजबूरी से करना पड़ रहा है, इसका दुःख होना चाहिए।
#संजय जैन
परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।