Read Time43 Second
एक नेता जी अपने चमचो -चांटो के साथ गरीबों को कंबल बांट रहे थे। तमाम गरीब उन्हें घेरे थे। तभी अचानक वहाँ एक दूसरे नेता आ टपके पहले नेता से कंबल छीनकर गरीबों को देने लगे।अफरा -तफरी छीना- झपटी मच पडी।लोग एक दूसरे पर गिरने -पडने लगे।दो नेताओं की हू -तू -तू- तू शुरू हुई।फिर जूतम -पैजार शुरू हुई, हवा में कुर्सियां उछलने लगी।दंगल का सीधा प्रसारण लोगों ने शोसल मीडिया पर देखा। अगले दिन दो नंगे माननीयो की फोटो अखबारो में छपी।
#सुरेश सौरभ
Post Views:
569