Read Time54 Second
बहुत कुछ सिखाती है किताबें
जीवन जीने की कला किताबें
सुख-दुख की है साथी किताबें
कभी डराती है हँसाती किताबें
शब्दों से सुकून देती है किताबें
नन्हे बच्चों की मुस्कान किताबें
माँ की अथाह प्रेम धारा किताबें
ज्ञान का बड़ा महासागर किताबें
भोर की मतवाली किरण किताबें
चाँद तारों का सैर कराती किताबें
दादी-नानी की कहानियाँ किताबें
प्रकृति अनुकूल हरियाली किताबें
कभी गाती कभी सुनाती किताबें
देश वीरों का है बलिदान किताबें
कबीर,रहीम औ’ रसखान किताबें
एक कांतिमान है जहान किताबें।
# परमार प्रकाश
Post Views:
518