Read Time1 Minute, 17 Second
तेरे कदमों पे आहिस्ता
छनकती है तेरी पायल
चूमता है तेरे पैरों को
सर से सरकता आँचल।
तेरे कदमों पे आहिस्ता
छनकती है तेरी पायल।
उलझकर तुझमे रह जाती
नज़र जो तुझपे टिकती है
जब चलती है तू बलखाकर
मेरी तबियत बिगड़ती है।
तेरे कदमों पे आहिस्ता
छनकती है तेरी पायल।
तेरी आदत हुई जबसे
जां पे आ मेरे बनती है
नज़र से जाती तू ओझल
दिल पे बिजली सी गिरती है।
तेरे कदमों पे आहिस्ता
छनकती है तेरी पायल।
#श्रवण राज ‘लयरिसिस्ट राज’
परिचय :
नाम-श्रवण राज
उपनाम-लयरिसिस्ट राज
वर्तमान-शाहजहांपुर
राज्य-उत्तर-प्रदेश
शहर-शाहजहांपुर
शिक्षा-ग्रेजुएशन
कार्यक्षेत्र-गीतकार
विधा- कम्पोजिंग
प्रकाशन-कुछ प्रिंट मीडिया (2010-2011)
सम्मान- कोई नही।
ब्लॉग-कोई नही।
अन्य उपलब्धियां-फ़िल्म प्रोडक्शन वर्किंग मुंबई और निरंतर अपडेट सांग फेसबुक सोशल नेटवर्क।
लेखन का उद्देश्य- स्वतंत्र रहना।
Post Views:
602
Thu May 10 , 2018
म् – म्लेव् (पूजा करना) पूजनीया आ- आगमन(बच्चे का जन्म) ँ चन्द्र बिन्दु में बिन्दु बच्चे का प्रतीक है और चन्द्रमा माँ का प्रतीक है यानी ँ (चन्द्र बिन्दु) माँ की गोद में बच्चे का प्रतीक है । #रिखबचन्द राँका परिचय: रिखबचन्द राँका का निवास जयपुर में हरी […]