Read Time1 Minute, 43 Second
सुन रहा है दिल की आहें
जायें हम दायें या बायें
तू है खुदा तो है कहाँ??
तू है खुदा तो है कहा??
गिद्ध बनकर ताड़ते
जिस्म नोचते चिंघाड़ते
बैठे हैं बहशी दरिन्दें
खार में खूँखार से
तू है खुदा तो है कहाँ??
तू है खुदा तो है कहाँ??
जल रही है अग्नि बनकर
ज्वाला इस संसार में
लड़ रही आराध्या एक
नारी के सम्मान में
तू है खुदा तो है कहाँ??
तू है खुदा तो है कहाँ??
दर वो दर इन्साफ के
खातिर अटल विश्वास के
यकीनन झुकेगा सर
दुश्मन का पश्चाताप के
तू है खुदा तो है कहाँ??
तू है खुदा तो है कहाँ??
गूंजती चिंगारिया
कर जश्न वो आकाश में
करके निश्चय हो सफल
आग़ाज़ से अंजाम में
तेरे निशां तेरा जहाँ
तू है खुदा तू है खुदा।
सुन रहा है
सुन रहा।
#श्रवण राज ‘लयरिसिस्ट राज’
परिचय :
नाम-श्रवण राज
उपनाम-लयरिसिस्ट राज
वर्तमान-शाहजहांपुर
राज्य-उत्तर-प्रदेश
शहर-शाहजहांपुर
शिक्षा-ग्रेजुएशन
कार्यक्षेत्र-गीतकार
विधा- कम्पोजिंग
प्रकाशन-कुछ प्रिंट मीडिया (2010-2011)
सम्मान- कोई नही।
ब्लॉग-कोई नही।
अन्य उपलब्धियां-फ़िल्म प्रोडक्शन वर्किंग मुंबई और निरंतर अपडेट सांग फेसबुक सोशल नेटवर्क।
लेखन का उद्देश्य- स्वतंत्र रहना।
Post Views:
623
Mon May 7 , 2018
चौथी बार भाजपा सरकार के मकसद से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐन पहले सतारूढ भारतीय जनता पार्टी में मुखिया की अदला-बदली के दौर में नंदकुमार सिंह चौहान के बदले हतप्रभ संस्कारधानी जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की महत्ती जवाबदारी सर्वसम्त सौंपी गई। दायित्व वहान नया […]