Read Time54 Second

हैं भारत की शान बेटियाँ,
गीता और पुराण बेटियाँ।
सागर की लहरों-सी मंजुल-
नम्र नमित मुस्कान बेटियाँ।
गंगा की लहरों-सी कोमल,
मानस की रचना-सी निर्मल।
सदा सुमंगल बेला पावन-
नित अधरों की गान बेटियाँ।
कल्पलता-सी मंगल माया,
रहती जिनके आँगन छाया।
लक्ष्मी विद्या-सी वरदानी-
सद्ज्ञानी शुचिमान बेटियाँ।
सीता राधा गार्गी जैसी,
अरुन्धती मैत्रेयी जैसी।
भक्ति-शक्ति की संगम बेला-
शुभ श्रावणी वितान बेटियाँ।
#डॉ.मीना कौशल
परिचय : डॉ.मीना कौशल की जन्मतिथि २० जून १९८० और जन्मस्थान गोण्डा(उ.प्र.) हैl लेखन आपका शौक है।
Post Views:
516