
#विपुल शर्मापरिचय: विपुल शर्मा की जन्म तिथि- १० अगस्त १९७६ और जन्म स्थान- अलीगढ़ है। आपका निवास उत्तर प्रदेश के शहर- मुजफ्फरनगर में है। शिक्षा-विधि स्नातक,एम.ए. तथा बी.एड. भी है। व्यवसाय करने वाले श्री शर्मा अतुकान्त कविता और शायरी करते हैंसाहित्यिक संस्था में सह-सचिव और अन्य में सदस्य भी हैं। लेखन का उद्देश्य- अपने भावों को सबके सामने प्रस्तुत करते हुए अच्छा साहित्य प्रस्तुत करना है।


आपका हार्दिक आभार एवं अशेष धन्यवाद जो मातृभाषा ने मेरी कविता को स्थान दिया। पनः आपका अशेष हार्दिक आभार।
विपुल शर्मा