
ऋषि कुमार मिश्रा, मुकेश जोशी, डॉ. मीनू पाण्डेय का हुआ मनोनयन
भोपाल। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत चार सृजन पीठ कार्यरत हैं, बीते कई वर्षों से इन पीठ के निदेशक नहीं मनोनीत हुए थे। मध्यप्रदेश संस्कृति सचिव एन. पी. नामदेव ने वर्तमान में मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर के निदेशक के रूप में डॉ. ऋषि कुमार मिश्र, प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन के निदेशक का दायित्व उज्जैन के ही प्रख्यात रचनाकार मुकेश जोशी व बच्चों के लिए और बाल साहित्य को समर्पित बाल साहित्य सृजन पीठ के निदेशक के रूप में भोपाल की प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. मीनू पांडे निदेशक को दायित्व दिया।
भोपाल स्थित निराला सृजन पीठ की निदेशक के रूप में पूर्व से ही साधना बलवटे कार्यरत हैं।
साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. विकास दवे ने सभी मनोनीत निदेशकों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

