
भोपाल – माधव सप्रे संग्रहालय, भोपाल में इस वर्ष का कर्मवीर सम्मान शोध सन्दर्भ सामग्री के संचयन, संरक्षण और प्रबंधन के सारस्वत अनुष्ठान में जीवन के क़रीब चार दशक समर्पित करने वाले कमलेश सेन, इंदौर को उनके ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी के अध्यक्ष विकास दवे, माखनलाल पत्रकारिता विश्व विधालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, सप्रे संग्राहलय के अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार अवस्थी, सेज यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री अग्रवाल जी और सप्रे संग्राहलय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने की ।
विकास दवे, विजय मनोहर तिवारी और विजयदत्त श्रीधर ने कमलेश सेन के सामग्री संजोयन और संग्रह के कार्य की मुक्तकंठ से तारीफ़ की। कमलेश सेन द्वारा मतवाला के 1926 से 1930 तक के दुर्लभ समाचार पत्र सप्रे संग्राहलय को भेंट किये गए।
कमलेश सेन ने नईदुनिया के सन्दर्भ ग्रंथालय में तीन दशक से दायित्व का निर्वहन किया। कमलेश सेन ने अनेक ग्रंथ के लेखन, प्रकाशन में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया, प्रभाष जोशी न्यास परम्परा द्वारा प्रकशित पुस्तकों में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए आपको राष्ट्रीय इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर रॉय और प्रभाष जोशी न्यास द्वारा दिल्ली और इंदौर में सम्मानित किया जा चुका है। प्रसिद्ध प्रत्रकार जवाहरलाल राठौर स्मृति, कृष्णा गुरु जी फ़ाउंडेशन द्वारा विघ्नहर्ता सम्मान से आप सम्मानित हो चुके हैं।
मालवा-निमाड़ और इंदौर के इतिहास, संस्कृति और परम्परा पर कई आलेख, ख़बरें बीबीसी लंदन हिंदी, वेबदुनिया, अमर उजाला डिजिटल, नईदुनिया में प्रकशित होती रहती हैं। दैनिक भास्कर के इंदौर गौरव अंक के सलाहकार में आपने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

