कालजयी साहित्यकार स्मरण शृंखला में वेदव्यास वंशज कवि केशवदास को किया स्मरण

0 0
Read Time4 Minute, 6 Second

कालजयी साहित्यकार पुण्यस्मरण का १२६ वा आयोजन.

इंदौर ।
भाषा बोलन जानई, जिनके कुल के दास
तेहि भाषा कविता करी, जईमति केशवदास।।
श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इंदौर द्वारा कालजयी साहित्यकार पुण्यस्मरण श्रृंखला १२६ में आज ओरछा नरेश वीरसिंह के राजकवि और संस्कृत भाषा के प्रकांड विद्वान कवि केशवदास को उपस्थित विद्वत साहित्यकारों ने स्मरण किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि संस्कृत और ज्योतिष के प्रकांड विद्वान प. काशीनाथ मिश्र के यहां जन्मे केशवदास को ओरछा नरेश इंद्रजीतसिंह ने इन्हें अपना गुरू मानकर २१ गांवों की जागीरी प्रदान की थी – ” गुरु करि मान्यो इंद्रजीत, तन मन कृपा बिचारी। ग्राम दए इक बीस तब, ताके पाय पखारि ।।

मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में ने बोलते हुए
श्री दिनेश दवे ने कहा कि अपनी प्रशंसा के एक पद पर बीरबल ने इन्हें ६ हजार रूपये की हुंडीया न्योछावर कर दी थी. एकबार इंद्रजीतसिंह ने अपने दरबार की प्रसिद्ध नर्तकी रायप्रवीण को मुगल दरबार में भेजने से इंकार कर दिया तो बादशाह ने इंद्रजीत पर १ लाख रुपए का जुर्माना कर दिया था तब केशवदास ने मुगल दरबार में जाकर वह जुर्माना माफ करा दिया था और रायप्रवीण को काव्य शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध ग्रन्थ कविप्रिया की रचना की थी
श्री भानु की केशव अलंकार वादी कवि थे उनकी भाषा क्लिष्ठ थी.
कार्यवाह प्रधानमंत्री घनश्याम यादव ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि उनके काव्य में बुंदेलखंडी के मुहावरों की अधिकता है साथ ही संस्कृत के शब्दों का प्रयोग बहुतायत में किया है.
डा अखिलेश राव ने बताया कि भगवान शंकर को तुलसी अर्पण नहीं की जाती है रामभक्त शाखा के कवि पर नाम केशव था वे भक्तिकाल के साथ, रीतिकालीन कवि भी थे. दिनेश दवे ने कहा कि केशवदास भाषा में कविता और स्त्री अगर दोष रहित हो तो जीवन का आनन्द आ जाता है.

प्रचार प्रमुख श्री अरविन्द ओझा ने कहा कि इनकी काव्य शैली के दो रूप हैं मुक्तक शैली और प्रबंध शैली.
राधिका इंगले ने बताया कि अलंकार कविताँ के कविता को श्रृंगार..
अभियंता श्याम सिंह ने कहा राम समान देवता और केशव सामन देव । कविप्रिया में रामचंद्रिका के दोहों को उद्धृत किया.
कीर्तिश धामारीकर शास्त्री ने कहा कि केशवदास की प्रसिद्ध कृति “रामचंद्रिका”में संवाद योजना अद्भुत है जो इनकी व्यंग प्रधान शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है. इनके काव्य में अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद इसके श्रेष्ठ उदाहरण हैं।
साहित्य मंत्री पद्मा सिंह ने आभार प्रदर्शन किया परीक्षा मंत्री ने. संचालन किया प्रसिद्ध साहित्यकार अर्पण जैन
”अविचल’ने किया।

matruadmin

Next Post

मातृभाषा द्वारा लघुकथा मन्थन 2025 का आयोजन शुक्रवार को

Thu Sep 11 , 2025
श्री नागर और श्री सोढ़ी होंगे जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित लघुकथा पर नए युग के विमर्श के साथ प्रदेशभर से आए लघुकथाकार करेंगे लघुकथा पाठ इन्दौर। हिन्दी और उसकी विधाओं के प्रचार के लिए कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान हिन्दी महोत्सव 2025 के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रेस क्लब में दोपहर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।