
इन्दौर। कबीर जनविकास समिति द्वारा स्थानीय श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में डॉ सुरेश पटेल द्वारा संपादित पुस्तक ‘लोक गायन में कबीर’ का विमोचन एवं उस पर चर्चा होगी।
संस्था की अध्यक्ष डॉ.चारुशीला मौर्य एवं सचिव छोटेलाल भारती ने बताया कि कबीर जनविकास समूह द्वारा आयोजित कबीर गायन से सामाजिक बदलाव कार्यक्रम की 35वी शृंखला में, अवधि, भोजपुरी, मालवी, निमाड़ी एवं बुंदेलखंडी बोलियों का सुंदर समन्वय कर लुप्त होती बोलियों को महत्व देते हुए 125 दुर्लभ लोक पदो का संग्रह डॉ. पटेल ने किया है। पुस्तक पर कला समीक्षक संजय पटेल,भाषा अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की पूर्व डीन डॉ. पद्मा सिंह चर्चाकार होंगी। श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री प्रो.सूर्यपकाश चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे कार्यक्रम में मालवी की लोक ख्यात लोक गायिका गीता पराग कबीर के पदो की प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम आप सभी के लिए खुला है।