आगरा । सर्व समाज हित सेवा समिति (आगरा) के प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष – मोहम्मद आलिम जी ने गांव रिहावली निवासी युवा साहित्यकार मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को समिति का प्रमुख अध्यक्ष फतेहाबाद देहात मनोनीत किया है । मुकेश को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सर्व समाज के हितों के लिए कार्य करने हेतु प्रदान की है । समिति अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई जी को मुकेश ने विश्वास दिलाया कि वे अपनी लेखनी के साथ – साथ शारीरिक व मानसिक रुप दोनों तरह से सर्व समाज के हित के लिए कार्य करेंगे और संस्था – समिति की एक अलग पहचान बनाने में मदद करेंगे ।
सर्व समाज हित सेवा समिति (आगरा) के सामाजिक कार्य बहुत ही काबिले तारीफ हैं । समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी समिति के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं । वे संस्था के माध्यम से नित समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं ।
युवा साहित्यकार मुकेश कुमार ऋषि वर्मा समिति से जुड़कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने संकल्प लिया है कि नित समाज व राष्ट्र के लिए तन, मन, धन से अपनी सेवाएं देते रहेंगे ।
- आर्यन वर्मा