राष्ट्र और इंसानियत के लिए दिखावा करने वाले नेता जी ने मंच से जोशीला भाषण झाड़ना शुरू किया, ‘मित्रों ! मैं ये देश किसी भी हालत में बिकने नहीं दूंगा । अपने देश के नागरिकों का सिर झुकने नहीं दूंगा ।’
भाषण सुन रहे लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया । तालियों की गड़गड़ाहट बंद हुई तो एक तेज आवाज आई, ‘रोज-रोज राष्ट्र की संपत्ति और तमाम सरकारी विभाग उद्योगपतियों को बेचे जा रहे हैं । यह क्या है…? सीमा पर आए दिन चीन -पाक नीचता दिखाते हैं वो क्या है ?’
आवाज सुनकर नेता जी शांत हो गये । उन्होंने अपनी लाल-लाल आंखें घुमाईं… सात-आठ पालतू जानवर भीड़ में घुस गये और उस व्यक्ति को खोजने लगे जिसने लाईव नेता जी की फिल्म बना दी ।
अचानक आक्रोशित भीड़ ने जूते -चप्पलें मंच की ओर उछालना शुरू कर दिया …।
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा