पहले

0 0
Read Time3 Minute, 13 Second

 

avinash

पहले मैं किताबें

पढ़ता थाl

पलटता था पन्ने सफेद काले

कभी मटमैले से,

नींद में भी उनींदा-सा

पढ़ता था।

होते थे उसमें राजा-रानी

के किस्से और महल में चलते

षड्यंत्र,

राजकुमारी और राजकुमार

करते थे प्रणय निवेदन भी,

पहले मैं किताबें पढ़ता थाl

उत्तुंग शिखरों से सज्जित

भारत माँ की गौरव गाथाएँ और

स्वतंत्रता पाने की जद्दोजहद

में रक्तरंजित क्रांतियाँ भी,

गोदान का होरी ले जाता था

मुझे शरतचंद्र की अनुपमा के पास।

ये किताबें एक संसार रचती थी,

मेरे लिए जब-जब मुझे उसकी

जरूरत होती थी।

कामायनी भी खेलती थी मेरी

चित्तवृत्तियों से

और वह तोड़ती थी पत्थर `निराला`

के आंगन से।

पहले मैं किताबों में डूबा घंटों तक

बिना लिए विराम

साँसों के स्पंदन को महसूस किए

बिना ही

बस पढ़ता जाता था उन्हें।

पूछ बैठी थीं महादेवी

एक दिन

कहाँ रहेगी चिड़िया?

कबीर,तुलसी,कालिदास

चंदबरदाई और दिनकर कभी,

देवकीनंदन,खुसरो का कोई

क्रम नहीं था,

बच्चन भारतेन्दु तक भी।

उन्हीं को पहन लेता था

ओढ़ता,बिछाता था

बारिशों में भजिए संग

ग्रीष्म में खस की चटाइयों

के पर्दे की आड़ में

किताबें ही मेरा मान बढ़ाती थीं।

गुम है अब सब कुछ जो

मुझमें आग लगाता था,

खोई-खोई-सी काठ की

आलमारियों की ओट से

झाँकती वो किताबें

सिर्फ देखती राह मेरी,

उंगलियों को चलते देखती हैं

सुबह,कभी देर शाम या

सोने के बाद सबके,

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर,

पूछती नहीं सवाल,

घूरती भी हैं,सहम जाती हैं फिर

देखकर अस्त-व्यस्त जिंदगी।

पहले तो मैं

किताबें पढ़ता था?

                                                                     #अवनीश जैन

परिचय:लेखन,भाषण,कला और साहित्य की लगभग हर कला में पारंगत अवनीश जैन बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। ४७ बरस के श्री जैन ने महज ९ वर्ष की उम्र में पत्रकारिता से जिंदगी की शुरुआत की और विभिन्न व्यवसायों में यात्रा करते हुए कई वर्षों से शिक्षा और प्रशिक्षण में व्यस्त हैं। इंदौर निवासी श्री जैन कई औद्योगिक और रहवासी संस्थानों के वास्तु सलाहकार भी हैं। अब तक कई कविताएं-कहानियाँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। लिखना आपकी पंसद का कार्य है,साथ ही शिक्षा के छोटे-बड़े कई संस्थानों में प्रेरणादायक प्रशिक्षक के तौर पर अनेक कार्यक्रम कर चुके हैंl

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ख़्याल कितने ख़्याली

Mon Jun 5 , 2017
  आज पहला दिन है गर्मियों की छुट्टियों का,एक अजब-सी बेफिक्री भी है,और गजब की फिक्र भी। बेफिक्री इस बात की कि,घड़ी का अलार्म बजने से पहले ही आंख खोलकिचन में घुसकर बच्चों के लिए दूध बनाकर देना,स्कूल का टिफिन बनाकर रखना। उफ्फफफ्,ये टिफिन में क्या  बनाकर देना है! यदि […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।