कालाबाजारी

0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

ज़रा शर्म करो ओ हैवानों,
ना इतने बड़े तुम पाप करो।
दौलत के मद में अंधे होकर,
ना मानवता का विनाश करो।

आफत के इस अवसर में,
स्वार्थ ना अपना सिद्ध करो।
होकर लालच के वशीभूत,
तुम ना खंजर से वार करो।

मोल भाव कर डाला तूने,
ना जाने कितनी जानों से।
चन्द पैसों की खातिर तूने
खेला कितनों के अरमानों से।

आटा चावल दाल ना छोड़ा,
ना छोड़ा सब्जी दूध को।
राशन पानी महंगा करके,
लूटा है सबको खूब जो।

छोड़े नहीं तूने इन्जेक्शन,
दवाइयाँ भी तूने छोड़ी नहीं।
थोड़ी सी रकम के चक्कर में,
तूने चीज कोई भी बक्शी नहीं।

ब्लड बैंक से तुम चोरों ने,
प्लाज़्मा भी चोरी कर डाला।
ऑक्सीजन की कालाबाजारी से,
अपनी बैंकों को भर डाला।

बनकर नरभक्षी भेड़िये ,
शवों को तुमने नोंचा है।
शरीर के सारे अंगों को,
बाज़ारों में तुमने बेचा है।

धरम बेचा ईमान भी बेचा,
अब बेच दिए कफ़न तूने।
बीज अपनी ही बर्बादी के ,
किये हैं निर्लज्ज दफन तूने।

तुम हैवानों की हैवानियत,
आज अपने चरम पर है।
इंसानियत भी आज लजाई है,
शरमाई तुम्हारे करम पर है।

महामारी की आड़ में तूने,
खेल मौत का खेला है।
दुनियाँ के हर कोने में ही,
तुम मक्कारों का रेला है।

करके इतने पाप अभी भी,
क्या पेट तुम्हारा भरा नहीं।
यूँ पाप तेरे ढोते ढोते ही,
फट ना जाए धरा कहीं।

स्वरचित
सपना (स. अ.)
प्रा.वि.-उजीतीपुर

वि.ख.-भाग्यनगर
जनपद-औरैया
उत्तर प्रदेश

matruadmin

Next Post

फरमान

Wed May 12 , 2021
मानव मानव सब एक समान न कोई छोटा न कोई बडा क्यों मैं ऊँचा क्यों वह नीचा क्यों मैं खास क्यों वह आम हम सब है प्रभु की सन्तान तब क्यों करते हम अभिमान विद्वान् हो तो झुकना सीखो धनवान हो तो नम्रता सीखो क्रोध का कर दो अवसान ईर्ष्या-द्वेष […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।