Read Time43 Second

नदिया न पिये,
कभी अपना जल।
वृक्ष न खाए,
कभी अपना फल।
सभी को देते रहते,
सदा ही फल जल।
नदिया न पिये कभी…।।
न वो देखे जात पात,
और न देखे छोटा बड़ा।
न करते वो भेद भाव,
और न देखे अमीरी गरीबी।
सदा ही रखते समान भाव,
और करते सब पर उपकार।
नदिया पिये कभी…..।।
निरंतर बहती रहती,
चारो दिशाओं में नदियां।
हर मौसम के फल देते,
वृक्ष हमें सदा यहां।
तभी तो प्रकृति की देन कहते,
हम सब लोग उन्हें सदा।
नदिया न पिये कभी…।।
जय जिनेन्द्र देव
संजय जैन (मुम्बई)
Post Views:
601