Read Time51 Second

संत रविदास जी है गुरुवर हमारे
हो रहा गुणगान जिनका वो है प्यारे
सत्य की जिसने सदा ही राह दिखाया
तेरे बंदे आ गए है सब तेरे द्वारे
संत रविदास…..
माता गंगा से भी तुमने वरदान पाया
मान कुल भी सदा तुमने बढ़ाया
हर लिए दुःख जितने भी थे तुमने सारे
हो रहा गुणगान जिनका वो है प्यारे
संत रविदास जी…………..
जन्मा है काशी में ,मीठी रही वाणी तुम्हारी
हर जुबां अब कह रहीं कहानी तुम्हारी
खूबसूरत हो गए सारे नज़ारे
हो रहा गुणगान जिनका वो है प्यारे
#किशोर छिपेश्वर”सागर”
बालाघाट
Post Views:
528