इंदौर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री ॠषिराज निमाड़े को सम्मानित किया।

1 0
Read Time3 Minute, 12 Second

कवि कला संगम परिवार व सुरभि साहित्य अकादमी के द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार श्री ॠषिराज जी निमाड़े इन्दौर( खंडवा की माटी) का हरीगंज स्थित कार्यालय पर सम्मान किया गया। डॉ जगदीश चंद चौरे ने बताया कि श्री निमाडे खंडवा की माटी के कलाकार है, इन्हें संवाद साहित्यक सांस्कृतिक सामाजिक शोध संस्थान उज्जैन के द्वारा विगत रविवार को ही शारस्वत महाअलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह निमाड़ी भाषा के कवि और साहित्यकार है यह निमाड़ी में ही अपनी रचनाएं लिखते है। इन्होंने अनेको काव्य रचनाएं निमाड़ी और हिंदी भाषा में लिखी है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होती रहती है।
श्री निमाडे रविवार के दिन इंदौर से खंडवा पधारे थे। खंडवा पधारने पर कवि कला संगम परिवार व सुरभि साहित्य अकादमी के सदस्यों द्वारा बहुत अल्प समय मे सम्मान समारोह आयोजित कर
शाल, श्रीफल, पुष्पहार व सम्मानपत्र भेंट कर श्री निमाडे को सम्मानित किया गया। तथा
कविता पाठ और काव्य रचनाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री निमाडे ने कहा कि अकादमी सदस्यों ने जो मुझे सम्मान दिया है उसके लिये में सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि में खंडवा का ही रहने वाला हु, कुछ परिस्थितियों के कारण इंदौर जाना पड़ा पर में अपनी जन्मभूमि को नही भूला हु। में अपने नाम के साथ खंडवा की माटी लिखता हूं। जिससे जन्मभूमि का जुड़ाव हमेशा रहता है।
सम्मान समारोह में विषेषतः डॉ जगदीश चंद चौरे, सुनिल चौरे उपमन्यु, डॉ राघवेन्द्र दूबे, तारकेश्वर चौरे, त्रिलोकचन्द्र चौधरी आदि वरिष्ठ अधिकारियों व कवियों ने अपनी रचनाओं व शब्दावली से पल्लवित किया। सुनिल चौरे उपमन्यु ने कहा कि श्री निमाडे से मिलना ही आज की सार्थकता होगी, इनके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था और आज देखा भी साहित्यकार श्री ॠषिराज जी निमाड़े खंडवा की माटी ने निमाड़ी रचना गीत माहरी फोटूक मत खींचो प्रस्तुत कर मानस पटल पर छा गए, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीश चंद चौरे ने की, मंच संचालन सुनिल जी चौरे उपमन्यु ने किया व आभार उदित राघवेन्द्र जी दूबे ने माना।

matruadmin

Next Post

आस्था का प्रमुख केंद्र : कालिका आश्रम

Mon Feb 22 , 2021
जनपद आगरा की तहसील फतेहाबाद के गांव – रिहावली में यमुना नदी के तट पर स्थित मॉं कालिका मंदिर (आश्रम) आस्था का प्रमुख केंद्र है । प्राचीन समय से यहॉं श्रद्धालुओं की आस्था रही है और आज भी जस की तस बनी हुई है । काफी समय तक मंदिर का […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।