Read Time37 Second

दुनिया करती है
उस राष्ट्र का सम्मान
जिसके पास होता है
अपना संविधान
जनता में समाहित
होती है जब सत्ता
तब किसी देश का
गणतंत्र है बनता
भारत भी हुआ था
तब पूर्ण स्वतंत्र
मनाया था इसने
जब दिवस गणतंत्र
स्वतंत्रता से भी अधिक
करनी पड़ी थी प्रतीक्षा
भेदभाव भुलाकर करें
इस गणतंत्र की सुरक्षा
आलोक कौशिक
(साहित्यकार एवं पत्रकार)
बेगूसराय (बिहार)
Post Views:
562