Read Time41 Second

कुछ ऐसा करो जीवन मे
दुनिया आपको याद करे
आपके पदचिन्हों पर चलने की
समाज से वह फरियाद करे
जो आकर पहले से आपके
कुछ अच्छा काम कर गए है
वे दुनिया मे अपना नाम
सदा के लिए अमर कर गए है
चाल,चरित्र,चेहरा हमारा
स्वच्छ दर्पण सा दिखता रहे
परमात्म याद मे बने रहने का
अवसर सदा हमे मिलता रहे
ऐसा कुछ अच्छा कर पाये अगर
यह जीवन सफल हो जायेगा
स्वयं को हमारे सुधारने से ही
हमारा नाम अमर हो जायेगा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
506