
आया रक्षाबंधन का त्यौहार
लाया भाई बहिन का प्यार।
बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधे,
अपनी रक्षा का वचन है मांगे।
सावन की पूर्णमासी का है त्यौहार,
आज है भोले बाबा का भी सोमवार।
लायेगा ये खुशियां भी अपरंपार,
पर भाई बहिन का भी त्यौहार
बहन भाई को तिलक लगावे,
साथ में वह मिष्ठान खिलावे।
भाई बहिन को देता उपहार,
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।
भाई बहन को रक्षा का वचन देता,
उसके कष्ट हरने का वचन देता।
बहन भी उसे अच्छी शिक्षा देती,
इसके बदले में कुछ न वह लेती।।
अबकी बार कोरोना ने विघ्न डाली,
पूर्णमासी को अमावस्या कर डाली।
मचा दिया है चारो तरफ हाहाकार,
फिर कैसे मनाये हम यह त्यौहार।।
बहन भाई को प्यार है करती,
अबकी बार भाई से कहती।
इस रक्षाबंधन पर मत आना,
घर पर ही रक्षाबंधन मनाना।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम