आया रक्षाबंधन का त्यौहार

1 0
Read Time1 Minute, 15 Second

आया रक्षाबंधन का त्यौहार
लाया भाई बहिन का प्यार।
बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधे,
अपनी रक्षा का वचन है मांगे।

सावन की पूर्णमासी का है त्यौहार,
आज है भोले बाबा का भी सोमवार।
लायेगा ये खुशियां भी अपरंपार,
पर भाई बहिन का भी त्यौहार

बहन भाई को तिलक लगावे,
साथ में वह मिष्ठान खिलावे।
भाई बहिन को देता उपहार,
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।।

भाई बहन को रक्षा का वचन देता,
उसके कष्ट हरने का वचन देता।
बहन भी उसे अच्छी शिक्षा देती,
इसके बदले में कुछ न वह लेती।।

अबकी बार कोरोना ने विघ्न डाली,
पूर्णमासी को अमावस्या कर डाली।
मचा दिया है चारो तरफ हाहाकार,
फिर कैसे मनाये हम यह त्यौहार।।

बहन भाई को प्यार है करती,
अबकी बार भाई से कहती।
इस रक्षाबंधन पर मत आना,
घर पर ही रक्षाबंधन मनाना।।

आर के रस्तोगी
गुरुग्राम

matruadmin

Next Post

भव्य रहा बोली संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न

Mon Aug 3 , 2020
भव्य रहा बोली संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न,गीता गुप्ता मन की अवधी बोली सावन में मनभावन करती पंक्ति “झूला परिगे है निबिया के डार,चलो गुइआ झूले चली” हर एक को की आकर्षक* साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा आज 02 अगस्त 2020 को बोली संवर्धन ऑनलाइन वीडियो कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।