साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की मध्य प्रदेश इकाई के उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से हुआ सम्पन्न

0 0
Read Time7 Minute, 30 Second

मुशायरा ऐ संगम में देस के विविध प्रांतों से डेढ सौ ऊपर साहित्यकारों ने भाग लिया

संपादक मिथलेश सिंह ‘मिलिंद’ (आजमगढ़) – साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की मध्य प्रदेश इकाई का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई 2020 आदित्यवार सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक भव्य आनलाइन काव्योत्सव ” मुशायरा ए संगम ” सम्पन्न हुआ । साहित्य संगम संस्थान व कार्यक्रम की निर्देशिका व पूर्व निर्देशिका जन शिक्षण अभियान भारत सरकार सिरसा हरियाणा आ० ऊषा सेठी दीदी जी ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के कुमार रोहित रोज़ जी के संयोजन में संस्थान की मध्य प्रदेश इकाई का उद्घाटन समारोह भव्य आनलाइन काव्योत्सव ” मुशायरा ए संगम ” सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय प्रशांत करण जी पूर्व आईपीएस अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश सक्सेना जी पूर्व विभागाध्यक्ष जेएलएन डिग्री कॉलेज एटा, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी, मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्षा आद. डॉ भावना दीक्षित जी, सलाहकार व कोषाध्यक्ष आद. डॉ छाया सक्सेना प्रभु जी, संरक्षिका आद. डॉ मीना भट्ट पूर्व जिला न्यायाधीशा जबलपुर और कार्यक्रम के संयोजक व संचालन का कार्यभार विनोद कुमार वर्मा दुर्गेश जी हरियाणा द्वारा बखूबी निभाया गया । कार्यक्रम का सह संचालन मिथलेश सिंह मिलिंद, नवीन कुमार भट्ट नीर व अर्चना वर्मा जी व हिमांशु गुप्ता हंस द्वारा बखूबी अंजाम दिया गया । संस्थान की मध्य प्रदेश इकाई के इस उद्घाटन समारोह में भव्य “मुशायरा ए संगम ” का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग १५० जेष्ठ-श्रेष्ठ कवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक काव्यपाठ से समारोह को ऐतिहासिक महत्व प्रदान कर संस्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्थान को ढेरों बधाइयाँ भी दी । कार्यक्रम की सफलता पर कार्यक्रम संयोजक कुमार रोहित रोज़ ने कार्यक्रम में शामिल सभी कवियों को हार्दिक धन्यवाद कहते हुए, चुनिंदा ११ शायरों/कवियों को ” काव्य गौरव ” की उपाधि से नवाजा। शेष कवियों और शायरों को स्वतंत्रता दिवस को एक ऑनलाइन सम्मान समारोह कर सम्मानित किया जाएगा। कवियों में छाया सक्सेना प्रभु जबलपुर, (मध्य प्रदेश) रोहित कुमार रोज़ नई दिल्ली, हिमांशु गुप्ता हंस कानपुर (उत्तर प्रदेश) वंदना नामदेव, अनीता सुधीर ‘आख्या’ लखनऊ उत्तर प्रदेश, रविशंकर विद्यार्थी, सुमति श्रीवास्तव, डॉ भावना दीक्षित, शायर देव मेहरानियां अलवर राजस्थान, वन्दना प्रियदर्शिनी बुराड़ी दिल्ली, मिथलेश सिंह मिलिंद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, विनोद वर्मा दुर्गेश भिवानी (हरियाणा) वीणा वैष्णव रागिनी राजसमंद राजस्थान , कलावती कर्वा ‘षोडस कला’ कूच विहार पश्चिम बंगाल , विक्रम साहू भोपाल मध्य प्रदेश, नवीन कुमार भट्ट नीर, अर्चना पाण्डेय, कीर्ति दूबे, भारत भूषण पाठक, नवल किशोर सिंह, भावना दीक्षित, राजवीर सिंह मंत्र, प्रमोद कुमार गुप्ता, अर्चना वर्मा लखनऊ, दीपक कुमार दिवाकर मधेपुरा बिहार, डॉ भगवान सहाय मीना जयपुर राजस्थान , सोनी गौतम पुणे महाराष्ट्र, शिवानी शुक्ला जौनपुर उत्तर प्रदेश, अर्पणा असाटी जबलपुर मध्य प्रदेश, राजेन्द्र राज बैतूल मध्य प्रदेश, प्रेमलता चौधरी फालना पाली राजस्थान, प्रमोद पाण्डेय कृष्णप्रेमी गोपालपुरिया अयोध्या उत्तर प्रदेश, सीताराम राय सरल टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, सुनील कुमार बहराइच उत्तर प्रदेश, सुनीति केशरवानी प्रयागराज उत्तर प्रदेश, प्रमोद कुमार चौहान विदिशा मध्य प्रदेश, क्षितिज जैन जयपुर राजस्थान, मंजु मित्तल अलीगढ़, रूचिका राय सिवान बिहार, डॉ भारती वर्मा बौड़ाई, राजेश कुमार कौरव आशुतोष कुमार पटना बिहार, मंजूषा किंजवडेकर नागपुर महाराष्ट्र, आशुतोष कुमार त्रिपाठी अयोध्या उत्तर प्रदेश, तरुण कुमार सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश, रीतू गुलाटी हिसार हरियाणा, आचार्य धनंजय पाठक डालटनगंज झारखंड, छाया सक्सेना जबलपुर मध्य प्रदेश, डॉ राजेश कुमार शर्मा पुरोहित भवानीमंडी, ज्योति मिश्रा जबलपुर मध्य प्रदेश, स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर राजस्थान, डॉ गोकुल बहादुर भरूच गुजरात, स्नेहलता द्विवेदी कटिहार बिहार, गीता गुप्ता उन्नाव उत्तर प्रदेश, उमा मिश्रा जबलपुर मध्य प्रदेश, सूर्यदीप कुशवाहा वाराणसी उत्तर प्रदेश, ज्योति मिश्रा भोपाल मध्य प्रदेश, डॉ दुर्गेश ब्यौहार जबलपुर मध्य प्रदेश, डॉ राजलक्ष्मी शिवहरे जबलपुर मध्य प्रदेश आदि अनेक कवि-कवयित्रियों ने अपने सुरीले व मनमोहक काव्यपाठ के द्वारा उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक व यादगार बनाते हुए, सभी कविवरों ने संस्थान के इस महान कार्य हेतु संस्थान की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामना भी प्रेषित किया ।

matruadmin

Next Post

राम

Tue Jul 28 , 2020
मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे लोकप्रिय हो गए जग में सारे मुस्लिम महिलाओं ने राखी भेजी राम की महिमा में आस्था भेजी मंदिर श्रीराम का बनने जा रहा राम ननिहाल से फ़ैज मिटटी ला रहा मंदिर का ताला राजीव ने खुलवाया नरसिंहा राव ने राम को अपनाया न्यायालय से राम ने […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।