दुम दबा के ड्रैगन भागा

0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

जिनको हमने दोस्त बनाया ,
वही पीठ पर भोके खंजर।

जिनको हमने अपना माना
उनके हाथ खून से लता पथ।

देखो चीन पुनः सीमा पर,
युद्ध करने के लिए आया है ।

भारत ने भी ठान लिया है ,
अक्साई भारत बनाना है ।।

तम्बू गाड़े या बनाये बंकर ,
सब मिटा देंगे वीर बनकर ।।

सैनिकों में जोश भरकर
हम बढ़ायेगे अपनी सरहद।।

पुरानी हो चुकी वो युद्ध प्रणाली ,
जो बासठ में तुमने देखी थी ।

धोखे से आकर तूने
खून की होली खेली थी ।

अब यह बीस बीस का
विकसित भारतवर्ष है ।

एक जवान बीस बीस चीनी पर
भारी पड़ा था15 जून की रात थी।

है औकात तो बताओ अपनों को
हमने कितनो की गर्दन तोडी थी।

दौडा दौडा कर पीटा गया
दुम तुम्हारी जात भाग गया।।

अब न तेरा कोई दोस्त यहाँ
जो समझौते कराएगा।

डरा धमाका कर मनमानी करे
अब और न हिन्द सहन करेगा।

याद कर लेना सन 67 को
जब भगा भगाकर मारा था ।

भारत तो सोने की चिड़िया
उसे पाने की जिद छोड़ दे।

अपनी हद मे रहो नही तो
तिब्बत और बुहान से मोह छोड़ दे।

दुनिया के नक्शे चीन सिमट जाएगा
भारत के सामने तू कहा टिक पाएगा।

उकसाने की गुस्ताखी न कर
नेपाल बंगला देश पाक हमारे औलाद है ।

कहाँ तक जाएँगे यह
सबके रहे हम बाप हैं ।।

देखो प्रधानमंत्री गरज रहे
ड्रैगन के पतलून फट रहे।

तैयारी है पूरी अबकी बार
एक बार हम जाए उसपार।

हाथो में सुर्दशन गन
दिलो में हिम सा हौसला है

आ जाओ सामने से
देखे तू कितना जोशीला है।

भारत जल थल नभ में
भारी है तुमसे ड्रैगन

संख्या बल हमारे कम होंगे
मगर बीस तीस पर एक भारी मसला है।

यहाँ अभिमानी टिके नही
क्योंकि हम स्वाभिमानी हैं।

तूझे घमंड है अपनी शक्ति पर
हमने कईयो के घमंड चूर किए।

पढ लेना इतिहास हमारे पूर्वजो की
एक राम संघार किए समूचे असूरो की।

हम न झूकेगें न रूकेंगे
और तुमसे भी जीतेंगे।

भारत माँ की खातिर
हर घर से फौजी निकलेंगे।

आशुतोष
पटना बिहार

matruadmin

Next Post

दूर रहो बस दूर रहो

Wed Jul 8 , 2020
न हम बदले न वो बदले, फिर क्यों बदल रहे इंसान। कल तक जो अपने थे, सब की आंखों में बसते थे। पर अब तो वो सिर्फ, सपनो जैसे देखते है। न हम न वो आये जाएं, अब एक दूसरे के पास।। न हम बदले न वो बदले, फिर क्यों […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।