स्कूली बारहमासी

0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

एक जुलाई को अब, शाला उत्सव जान।
माथे तिलक लगाइये, शारद का हो गान ।।
पुस्तक दीजे हाथ में,खीर पुड़ी भी साथ।
गुरु शिष्य मिल बांचिये, लेके पुस्तक हाथ।।
कोरोना के कारणे,दो गज रहना दूर।
मास्क मुंह पे बांधके,काड़ा भी भरपूर।।
मास जुलाई लागते,गणवेशा सिलवाय ।
पुस्तक का वाचन करें ,कहते है कविराय ।।
मास अगस्ता मध्य में,लो झंडा फहराय।
खीरपुड़ी का भोज दे,सभी पेट भर खांय।।
सितंबरा में सायकल, देना तुम बँटवाय ।
समग्र अधार योजना, खाता भी खुलवाय।।
अक्टूबर के मंथ में, स्वच्छता अभियान ।
मास नवम्बर छात्रवति ,कहते हैं कवि मसान ।।
दिसम्बरा के अंत में, प्रतिभा पर्व महान।
जनवरीगणतंत्र दिवस,करे राष्ट्र सम्मान।।
फरवरी के अंतमे , पूरे हो सब पाठ।
मार्च परीक्षा लीजिए,मर्यादा के साथ।।
अप्रैल माह में सदा,ऑडिट लो करवाय।
रिजल्ट भी पूरा करो,सबको दो सुनवाय।।
आरटीइ कानून का,सदा करो सम्मान ।
बलिहारी गुरु आपकी, सोलह आना पास ।।
मई महीना ग्रीष्मका,सर्वे घर-घर आन।
बारह मासी गाइये,कहते कवि हैं मसान ।।

डाॅ दशरथ मसानिया
आगर मालवा

matruadmin

Next Post

चलो, फुर्सत हो गई अब मर जाओ

Fri Jun 19 , 2020
एक समय था, जब आदमी कहता था कि मारने की फुर्सत नहीं है, आदमी का ये जुमला सुन कर ही लगाता है कि कोरोना आदमी के फुर्सत से मरने की व्यवस्था करने आया है। लॉकडाउन लगवा कर सबको फुर्सत करवा दी और कह रहा है- लो मरो, अब फुर्सत है। […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।