इंदौर।
हिन्दी भाषा के प्रचार में अग्रणी संस्था मातृभाषा उन्नयन संस्थान को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं स्पेशल मॉनिटर मिशन द्वारा कोरोना काल में जारी साहित्यिक सक्रियता, मानव सेवार्थ किए गए सकारात्मक सेवा कार्यों व मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि विश्व भर में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सक्रियता से कार्यरत है, जिससे सभी देशों के मानवाधिकार आयोग, राजदूत आदि जुड़े हैं। आयोग का मुख्यालय यूरोप महाद्वीप के चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में है।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओज के प्रखर कवि मुकेश मोलवा, भावना शर्मा, देवेंद्र जैन, कपिल तिवारी, नितेश गुप्ता, जलज व्यास, हिमांशु भावसार आदि ने आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया।