दोस्ती

0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

मिले हो आप हमें,
एक दोस्त बन कर।
निभा देना मेरा साथ,
तुम एक दोस्त बनकर।
मिलेंगे हम जरूर तुमसे,
जीवन के किसी मोड़ पर।
और निभा देंगे हम भी,
दोस्ती का फर्ज मिलकर।।

मिले न मिले हम,
भले ही एकदूजे से।
पर साथ दूर से ही,
अवश्य निभा देना।
माना कि में तुम्हे,
नजदीक से जानता नही।
पर दिल कहता है कि,
तुम दिलमें रहते हो।।

कलम की तगात से ही,
हमारे भाव मिले है।
दो अजनबी एक राह पर,
दिल से आज मिले है।
कितनी तगात होती है,
हमारी कलाम में दोस्तो।
उजड़े हुए बाग को भी,
हंसता हुआ बना देते है।।

दोस्ती से प्यारी चीज,
दुनियाँ में कुछ होती नही।
दोस्ती की कोई कीमत
कभी भी होती नही।
तभी तो कृष्ण सुदामा की,
दोस्ती की देते है मिसाल।
जो सच्चे दोस्तो के दिलमें,
आज भी राज करती है।।

#संजय जैन

परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों  पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से  कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें  सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की  शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।

matruadmin

Next Post

लॉक डाउन

Tue May 19 , 2020
लॉक डाउन का चौथा पहर है चाहे गांव या शहर है ख़तरे पर खतरा है भारी घर मे रहना है लाचारी बच्चे हो या फिर हो वृद्ध बाहर निकलने पर है प्रतिबंध कोरोना प्रकोप कब तक रहेगा प्रकोप का बादल कब तक छंटेगा दवाई भी कोई नजर न आती सावधानी […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।