धन्य तुम्हारा हे जन

0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

धन्य तुम्हारा भारतवासी ,माटी सदा ऋणी रहेगी,
संघर्ष समय में सहयोग तुम्हारा सदा गुढी रहेगी,

घर में रह कर तुमने,निज कर्तव्यों का मान रखा,
धन्य तुम्हारा हे जन,जो जन-गण-मन का मान रखा,

माना सूरज डूब रहा,अँधियारा हमपे हावी है,
लेकिन हिम्मत हो तो, एक चींटी हांथी पे भारी है,

विकसित देश हुए पीछे,हमने अपना पहचान रखा है,
धन्य तुम्हारा हे जन,जो जन-गण-मन का मान रखा है,

करतल ध्वनि में कंपन, शंकर के डमरू वाली थी,
और विषाणु में भी बल सर्वस्व मिटाने वाली थी,

सरल नही था!लड़कर हमने अपना मान रखा है,
धन्य तुम्हारा हे जन,जो जन-गण-मन का मान रखा,

कुछ ईस्वर हैं जिनका ऋणी समूचा देश रहेगा,
वो पुलिस,सिपाही,या फिर कोई उपचारक का भेष रहेगा,

नमन हमारा उनको जिनने सबका ध्यान रखा,
धन्य तुम्हारा हे जन,जो जन-गण-मन का मान रखा,

# ️दिप्तेश तिवारी

परिचयनाम:-दिप्तेश तिवारीपिता :-श्री मिथिला प्रसाद तिवारी(पुलिस ऑफिसर)माता:-श्रीमती कमला तिवारी (गृहणी)शिक्षा दीक्षा:-अध्यनरत्न 12बी ,स्कूल:-मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रीवा परमानेंट निवास:-सतना (म.प्र)जन्म स्थल:-अरगट प्रकाशित रचनाए:-देश बनाएं,मैं पायल घुँगुरु की रस तान,हैवानियत,यारी,सहमी सी बिटिया,दोस्त,भारत की पहचान आदि।

matruadmin

Next Post

कोरोना से हम जंग जीतेगें ….

Tue Mar 24 , 2020
सफल हुआ जनता कर्फ्यू कोरोना को भगाने में यादगार बन गया 22 मार्च रविवार । इतिहास रच गया जनता कर्फ्यू जंग लडने साथ खड़ा परिवार ।। थम-सी गई हैं जिंदगी की रफ्तार सूनी हुई गली , सडकें , बाजार । देश-विदेश,गांव-शहर में चहुंओर कोरोना ने मचाया है हाहाकार ।। पांच […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।