
युवा कवि मनोज मुसव्विर का जन्मदिन मनाया गया
गोंदिया।
साहित्य मंडल गोंदिया ने विगत 5 जनवरी 2020 रविवार को ओम त्रिमूर्ति भजन मंडल द्वारा संचालित संत गजानन महाराज देवस्थान, ग्रामोद्योग चौक के अतिथि कक्ष में मंडल के सक्रिय सदस्य मनोज बोरकर ‘मुसव्विर’ के संयोजन में नववर्ष 2020 के स्वागतार्थ कविगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें आमंत्रित अतिथि व स्थानीय कवियों ने अपनी कविताओं से खूब रंग जमाया। विशेष उल्लेखनीय जाने-पहचाने कवि व्यंग्यकार मनोज बोरकर के जन्मदिन पर समस्त कवियों एवं पारिवारिक सदस्यों ने उनका भावभीना अभिनंदन किया।
अध्यक्षता नागपुर से पधारे प्रसिद्ध कवि तन्हा नागपुरी ने की। बतौर अतिथि ख्यातनाम शायर जनाब आरिफ जमाली कामठी, व्यंग्यकार सुदामा आक्रांत नागपुर व कवि रूपचंद जुम्हारे भानेगाँव मंच पर विराजमान थे।अतिथि स्वागतोपरान्त कवि गोष्ठी का आगाज वरिष्ठ कवि शशि तिवारी द्वारा माँ शारदा की वंदना से हुआ। सौ. कोल्हटकर ने मराठी में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की, वहीं छंदविधा के कवि हस्ताक्षर निखिलेशसिंह यादव ने छंद व मुक्तकों से अच्छा वातावरण बनाया। कवि नरेश आर. गुप्ता, प्रा.चिरंजीव बिसेन, कवि महेन्द्र कोल्हटकर, सौ.उमा गजभिये, सोनाली खरतडे, सुरेन्द्र जगने, प्रा.प्रभाकर लोंढे की रचनाएँ प्रभावशाली रहीं।कवि छगन पंचे का अपना अलग अंदाज व मनोज बोरकर मुसव्विर के व्यंग्य ने अलग रंग जमाया।आम्बेडकरवादी कवि युवराज गंगाराम, कवयित्री डॉ.नूरजहाँ पठान, नागपुर के व्यंग्यकार सुदामा आक्रांत, तन्हा नागपुरी, कामठी के शायर आरिफ जमाली, भानेगाँव के कवि रूपचंद जुम्हारे, गोंदिया के वरिष्ठ गीत एवं व्यंग्यकार शशि तिवारी व रमेश शर्मा ने कविगोष्ठी को अपनी काव्यप्रस्तुति से चिरस्मरणीय बना दिया। वरिष्ठ कवि माणिक गेडाम एवं प्रकाश मिश्रा ने भी कवि मनोज को बधाई दी। आरंभिक कार्यवाही का संचालन नरेश गुप्ता ने व कवि गोष्ठी का कुशल संचालन कवि रमेश शर्मा ने बखूबी संभाला। इस प्रसंग पर अध्यक्षीय संबोधन में तन्हा नागपुरी ने बड़े काव्यमंचों की तुलना में कहीं अधिक श्रेष्ठ आयोजन निरूपित कर साहित्य मंडल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रसिक श्रोताओं के साथ बोरकर परिवार के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।मनोज बोरकर ने आगंतुकों का आभार माना। कार्यक्रम के सफलतार्थ राजेश मेश्राम, रीना मेश्राम, चंचल बोरकर आदि ने सहयोग किया।