
विद्यालय को स्मार्ट बनाने के लिए पालकों ने दिए सुझाव ।
नागदा (धार ) शासन के निर्देशानुसार 19 अक्टूबर शनिवार को शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा (माकनी) में अभिभावक -शिक्षक बैठक का आयोजन सरस्वती माँ की वंदना से किया गया , जिसमें विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा , दक्षता उन्नयन की कॉपियों को अभिभावकों को दिखाकर परिणाम से अवगत गया और बच्चों को किस विषय में अभ्यास की आवश्यकता है यह बताया गया विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति व अनियमित बच्चों की उपस्थिति के लिए पालकों को प्रेरित किया गया बच्चों की आदतों और व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई रिमेडियल क्लासेस के संबंध में पालकों को बताया गया । शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती विष्णु सिंघार एवं सचिव गोपाल कौशल ने शाला प्रबंधन समिति तथा शिक्षक -अभिभावक समन्वय की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा 21 अक्टूबर सोमवार को होने वाले नवीन शाला प्रबंधन समिति के गठन व निर्वाचन प्रक्रिया से पालकों को अवगत करवाया बैठक में पालकों ने स्कूल को स्मार्ट बनाने हेतु अपने सुझाव दिए तथा सुभाषी फाउंडेशन के सुभाषी सप्ताह का शुभारंभ भी किया गया । संचालन शाला प्रधान गोपाल कौशल ने किया ।आभार शिक्षिका श्रीमति हीरा सोलंकी ने माना ।