
स्वच्छ भारत बनाना हैं
राष्ट्रपिता बापू ने दिया
मंत्र स्वच्छता ही सेवा
हमको अब अपनाना है ।।
कुछ करके दिखाना हैं
अब नारा नही लगाना ।
बापू ने देखा था सपना
स्वच्छ भारत बनाना हैं ।।
यमुना,गोदावरी ,कावेरी
सरस्वती,गंगा और रेवा ।
रहें निर्मल,स्वच्छ नदियां
सच हैं स्वच्छता ही सेवा ।।
प्लास्टिक मुक्त बनाना है
घर से थैली संग ले जाना
पॉलीथिन की आदत को
देश से मुक्त करवाना हैं ।।
उपदेश नही संदेश देना है
स्वच्छता बन जाएं आदत ।
गांधीजी के सपनों का ऐसा
स्वच्छ-सुंदर भारत बनाना हैं ।।
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।