
रुड़की|
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हिंदुस्तान द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे राज्य व्यापी अभियान के तहत हिंदुस्तान टीम ने ब्रह्माकुमारी पाठशाला आदर्श नगर पहुंच कर ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े भाई बहनों को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान व पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमालय बचाओ अभियान की जानकारी दी।ब्रह्माकुमारी पाठशाला प्रभारी बीके लक्ष्मी चन्द की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैल्यू बेस मीडिया के उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन ने पर्यावरण संतुलन के लिए हिमालय की रक्षा को जनहित में आवश्यक बताया और दैनिक हिंदुस्तान की ओर से भाई बहनों को हिमालय बचाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के संयोजक दैनिक हिंदुस्तान से जुड़े सुभाष सक्सेना ने कार्यक्रम सफलता के लिए ब्रह्माकुमारीज का धन्यवाद ज्ञापित किया और दादी जानकी को दुनिया की प्रेरक हस्ती बताया।
फोटो परिचय:दैनिक हिंदुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी पाठशाला आदर्श नगर रूड़की में भाई बहनों को शपथ दिलाते मुख्य अतिथि वैल्यू बेस मीडिया के उत्तराखंड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन, पाठशाला प्रभारी बीके लक्ष्मी चन्द आदि।