Read Time38 Second

शहर के युवा रचनाकार और शायर डॉ वासिफ क़ाज़ी के काव्य संग्रह अदीब का विमोचन 29 सितंबर को झीलों के शहर भोपाल में वरिष्ठ साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । डॉ वासिफ क़ाज़ी के इससे पूर्व भी दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं , जिन्हें पाठकों की सराहना मिली है ।
अदीब के विमोचन पर मित्रों अशरफ खान, डॉ अर्पण जैन,अमन क़ाज़ी ने बधाई दी है ।
Post Views:
545