देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था ‘कलमकार मंच’ की सहभागिता में भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से रविवार
को सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा में आयोजित इंडियन बेस्टीजअवार्ड -2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वालेकरीब 180 लोगों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में जीरावल गाँव के कवि व साहित्यकार डाँ छगन लाल गर्ग विज्ञ को साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी सुरेश अग्रवाल थे। अध्यक्षता असम के जाने माने सोशल एक्टिविस्ट शंकरलाल अग्रवाल ने की तथा ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन सुनील शर्मा विशिष्ठ अतिथि थे। समारोह में साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार ईशमधु तलवार, लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ और श्रवणदान ‘शून्य’ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में नेपाल, मलेशिया, कनाडा के अलावा देश के विभिन्न राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया !
Read Time2 Minute, 23 Second