Read Time41 Second

सेवानिवृत्ति एक मध्यांतर है
एक नई ऊर्जा का संचार हैं ।
पहले थे आप सरकारी अब
असर कारी , यही अंतर हैं ।।
आपसे ही सीखा हमने यह
लेखन,कला कौशल बेहतर ।
लेकर हर पथ पर मार्गदर्शन
पाया हैं स्थान देश – देशांतर ।।
आपका ऋण उतार सकता
नही “गोपाल” जन्मजन्मांतर ।
तक,बस यही दुआ हैं ईश से
आप जैसा गुरु मिलें जन्मजन्मांतर ।।
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Post Views:
511