Read Time2 Minute, 9 Second
कुछ रिश्ते होते है खास से,
फूलों जैसे नर्म नाजुक अहसास से।
उन्ही में से है एक तेरा मेरा,
तू बहन है मेरी मैं भाई हूँ तेरा।
जीवन के हर मोड़ पर मैं तेरा साथ दूंगा,
कभी नही तेरा विश्वास तोडूंगा।
कभी नाराज ना होना मुझसे,
मेरी गलतियों को माफ करना हो सके तो रोज लड़ना।
मेरी प्यारी बहना तुम कभी मुझे भूल मत जाना,
मुझे भुले से भी ना सताना।
ये काम सिर्फ मेरा है तुमको चिढ़ाना,
खुद पीछे रहकर तुमको आगे बढ़ाना।
बस मेरी इतनी सी गुजारिश है,
अगले जन्म में मेरी बेटी बनकर आना।
नाम- कल्पना
साहित्यिक उपनाम- ‘खूबसूरत ख़याल’
वर्तमान पता- कल्पना नजदीक रिलायंस टावर मोहल्ला जोतपुर,पुरवा,उन्नाव (उत्तर प्रदेश)
राज्य- उत्तर/प्रदेश
शहर-उन्नाव
शिक्षा- स्नातक कर रहे
कार्यक्षेत्र- कोई नही
विधा – कविता, गीत, ग़ज़ल, बाल कवितायेँ , हायकू , कहानियाँ, लघुकथाएं, शायरी, लेख आदि।
प्रकाशन- स्थानीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित
सम्मान-विश्व हिंदी लेखिका मंच द्वारा नारी शक्ति सागर सम्मान, सहित्य संगम संस्थान द्वारा साहित्य कदम्ब, आंचलिक अन्य शिवेतरक्षिति मंच और ट्रेंडमेकर ग्रुप द्वारा कई सम्मानों से सम्मानित किया गया।
अन्य उपलब्धियाँ- “वाजरा वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर” फ़ॉर मेपल्स
लेखन का उद्देश्य- लिखना मेरा बचपन का शौक है इसे मैं धार देने का प्रयास कर रही हूँ और साथ ही हिंदी का विकास और विश्व पटल पर मान बढ़ाना।
Post Views:
648