Read Time2 Minute, 27 Second
अब चारों ओर
महक रहा है
आया रंगीन बसंत
बसंती तगर फूल
खुश्बू हवा संग
गगन चूम रहा
बरदैचिला बावली सी
उड़ कर
महकाती गई
बिखेरकर नव सुगंध
पतझर के बाद
डालियों पर
बसंत की हरियाली
गुलमोहर भी
खिलकर मुस्कुराने लगी
लेकर बैशाखी की
स्नेह भरी मादकता ।
गा रही कोयल ,चकवा भी
मधुर सरगम
कहीं ढोल की गुमगुम
पेपा भी गुनगुना रहा
आतुर यौवन मन ।
रंगीन अब ये धरा
सज रही दुल्हन सी
मेरी असमी माँ
अब समय है
स्वागत नया साल का
रंगाली बिहु संग है
ताल ताल पर
नाचना और गाना ।
#वाणी बरठाकुर ‘विभा’
परिचय:श्रीमती वाणी बरठाकुर का साहित्यिक उपनाम-विभा है। आपका जन्म-११ फरवरी और जन्म स्थान-तेजपुर(असम) है। वर्तमान में शहर तेजपुर(शोणितपुर,असम) में ही रहती हैं। असम राज्य की श्रीमती बरठाकुर की शिक्षा-स्नातकोत्तर अध्ययनरत (हिन्दी),प्रवीण (हिंदी) और रत्न (चित्रकला)है। आपका कार्यक्षेत्र-तेजपुर ही है। लेखन विधा-लेख, लघुकथा,बाल कहानी,साक्षात्कार, एकांकी आदि हैं। काव्य में अतुकांत- तुकांत,वर्ण पिरामिड, हाइकु, सायली और छंद में कुछ प्रयास करती हैं। प्रकाशन में आपके खाते में काव्य साझा संग्रह-वृन्दा ,आतुर शब्द,पूर्वोत्तर के काव्य यात्रा और कुञ्ज निनाद हैं। आपकी रचनाएँ कई पत्र-पत्रिका में सक्रियता से आती रहती हैं। एक पुस्तक-मनर जयेइ जय’ भी आ चुकी है। आपको सम्मान-सारस्वत सम्मान(कलकत्ता),सृजन सम्मान ( तेजपुर), महाराज डाॅ.कृष्ण जैन स्मृति सम्मान (शिलांग)सहित सरस्वती सम्मान (दिल्ली )आदि हासिल है। आपके लेखन का उद्देश्य-एक भाषा के लोग दूसरे भाषा तथा संस्कृति को जानें,पहचान बढ़े और इसी से भारतवर्ष के लोगों के बीच एकता बनाए रखना है।
Post Views:
598
Mon Apr 15 , 2019
नागदा (धार ) | सरकारी स्कूल चलें हम प्रवेश अभियान एवं नवोदय क्रांति के दाखिला अभियान अंतर्गत धार जिले के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी नागदा में पदस्थ सहायक अध्यापक नवोदय क्रांति के नेशनल मोटिवेटर गोपाल कौशल द्वारा सरकारी स्कूल में अपने बच्चों कों प्रवेश हेतु प्रेरित करने के […]