Read Time46 Second

उस समय कहा था नेता जी ने
अंग्रेजों से भारत को वापस लेंगे
तुम हमें खून दो !
हम तुम्हें आजादी देंगे
जय हिन्द बोलो !जय हिन्द
अबके लोग कह रहे…
तुम लोगों ने चुना है हमें
हम तुम्हारे विचारों से ही चलेंगे
लेकिन जीतने के बाद
तुम हमें आजादी दो
हम तुम्हारा लहू पीयेंगे
#राम बहादुर राय “अकेला”एम.ए.(हिन्दी, इतिहास ,मानवाधिकार एवं कर्तव्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार),बी .एड.मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार,बलिया (उत्तर प्रदेश)
Post Views:
7

