Read Time46 Second

राष्ट्र गौरव
बेटे अभिनंदन
भारत माता
लगा रही चंदन
लाल तेरा वंदन||
रण बाँकुरा
अभिनंदन आया
नभ में छाया
राष्ट्र का पराक्रम
खुशियाँ संग लाया||
सु-स्वागतम
भारतीय सपूत
सेना का शौर्य
राष्ट्र करे वंदन
आओ अभिनंदन||
धन्य है पिता
धन्य माता की कोख
धन्य है राखी
धन्य हुआ सिंदूर
धन्य सभी दस्तूर||
#कैलाश बिहारी सिंघल…परिचय- काव्य प्रेमियों की महफिल के संस्थापक धामनोद निवासी कैलाश बिहारी सिंघल मंचीय कवि है
Post Views:
505