Read Time1 Minute, 48 Second
दबा के रखो न दिल में सवाल जो भी हो
कि चारागर से न छुपेगा हाल जो भी हो
==========================
इश्क जब हो ही गया है तब परवाह कैसी
नतीजा इसका हिज्र या विसाल जो भी हो
==========================
तू साथ है तो मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता
मेरे बारे में लोगों का ख्याल जो भी हो
==========================
ज़िंदगी के हर सफे पे नाम तेरा है
जवाब तू ही तू है बस सवाल जो भी हो
==========================
इज़हार-ए-इश्क सोचता हूँ आज कर ही लूँ
बाद में देखा जाएगा बवाल जो भी हो
==========================
#भरत मल्होत्रा
परिचय :–
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
शब्द गंगा
Post Views:
520
Fri Mar 1 , 2019
दीदी जी मेरे पति की तबियत बहुत खराब है,ओर साहब ने मुझे पिछले दो माह से तनख्वाह भी नही दी है।अगर आप अभी कुछ पैसे दे सके।कजरी इसके आगे कुछ कह पाती उसके पहले ही मालकिन बोली,मेरे पास पैसे कहाँ है।तेरे साहब बाहर गए है,वो एक दो दिन में वापस […]