Read Time48 Second

भगवान की बनाई इस सृष्टि में
जो महत्व सरिता का होता हैं ।
उससे बढकर महत्व बच्चों के
लिए जीवन मे माता-पिता का होता हैं ।।
इनका आशीष जैसे कडी धूप
में शीतल छाया जैसा होता हैं ।
माता-पिता की विनम्रता के आगे
पाषाण हृदय भी नम पड़ जाते हैं ।।
बच्चों की उन्नति-प्रगति के खातिर
प्रार्थना करने दर-दर भटक जाते हैं ।
माता-पिता के गुणों के आगे तो
शब्दकोश में विशेषण कम पड़ जाते हैं ।।
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Post Views:
543