मुझे देखते ही तेरे अधरों पे
जो मुस्कान आती है
वो मीठी सी मुस्कान
मुझे घायल कर जाती है
सालों बाद भी हम ऐसे रहते है
मानों कल ही हुई हमारी शादी है
अप्रतिम स्नेह लिए एक दूजे के
हम नील गगन में फिरते हैं
हल्की सी नोक झोंक भी होती है
जो दिल के क़रीब और करती है
न शिकवे हैं न कोई शिकायत
जीवन की गाड़ी चलती है
तेरे लबों की मुस्कान ये कहती है
तू मेरे मैं तेरे दिल में बसती हूँ
सात जन्मों का साथ लिए
जीवन की बगिया महकती है
#अदिति रूसिया
वारासिवनी